इटवा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नवागत खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) महेंद्र कुमार का सम्मान किया। यह सम्मान समारोह नव वर्ष के अवसर पर आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष करुणेश मौर्या ने बीईओ को आश्वासन दिया कि सभी शिक्षक शैक्षणिक गतिविधियों और विद्यालय के कार्यों को पूरी निष्ठा से करेंगे। उन्होंने बीईओ से शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का भी अनुरोध किया।
संघ के पदाधिकारियों और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से बीईओ महेंद्र कुमार को पेन और डायरी भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ विभागीय कार्यों को भी प्रतिबद्धता के साथ करने की बात दोहराई।
इस अवसर पर महामंत्री हरिश्चंद्र, बालजी मौर्या, शैलेंद्र प्रकाश, ओमप्रकाश, अशोक भारती, आनंद राय, प्रविंद चौधरी और बसंतू सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
