*महत्वपूर्ण लीगल अपडेट | शिक्षक पात्रता अनिवार्यता*
माननीय उच्चतम न्यायालय में ANJUMAN ISHAAT-E-TALEEM TRUST प्रकरण से संबंधित
State of U.P. केस संख्या 53434/2025 में
उत्तर प्रदेश सरकार की पुनर्विचार याचिका के समस्त डिफेक्ट 06 जनवरी 2026 को दूर कर दिए गए हैं।
इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजकुमार सिंह जी से विमर्श के पश्चात *याचिका 56582/2025 (अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ)*
*याचिका 56589/2025 (उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ)*
के डिफेक्ट 07 जनवरी 2026 को दूर कर दिए गए हैं और संघ की दोनों याचिकाएं मुख्य प्रकरण से कनेक्ट हो चुकी हैं।
अब सभी याचिकाएं Defect Free हैं।
👉 अगले सप्ताह सुनवाई की प्रबल संभावना है।
यह मामला शिक्षकों की पात्रता व अधिकारों से जुड़ा है,जिसे अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री सुशील कुमार पांडेय जी के नेतृत्व में पूरी मजबूती से आगे बढ़ाया जा रहा है।
✊🙏
वीरेन्द्र प्रताप सिंह
जिला अध्यक्ष
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, लखनऊ
C/P

