Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, January 26, 2026

लापरवाही पर शिक्षकों का वेतन रोका

 लापरवाही पर दो शिक्षकों का वेतन रोका

उरई। बीएसए चंद्रप्रकाश ने डकोर ब्लॉक के फूलपुर, गोरन, टिमरों व बनफरा स्थित परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शैक्षणिक व्यवस्था की हकीकत परखी। एक स्कूल में शिक्षक गैरहाजिर मिले तो दूसरे में छात्र संख्या कम मिली। इस पर दोनों शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया।


निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम पाई गई। इस पर बीएसए ने संबंधित शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय बुलाकर नियमित शिक्षण कार्य कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय बनफरा में शिक्षिका माया चौहान गैरहाजिर मिलीं। वहीं, प्राथमिक विद्यालय बनफरा में कार्यरत अध्यापक बृजेश चतुर्वेदी की लापरवाही सामने आई, जहां बच्चों की संख्या बहुत कम मिली। इन दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने दोनों शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।


बीएसए चंद्रप्रकाश नेकहा कि शिक्षण कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि जब विद्यालय खुलने का समय सुबह 10 बजे निर्धारित है, तो सभी शिक्षक हर हाल में साढ़े 9 बजे तक विद्यालय में उपस्थित हों, ताकि समय से शैक्षणिक गतिविधियां प्रारंभ की जा सकें। इसके अतिरिक्त खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) प्रीति ने डकोर ब्लॉक के कुल 55 विद्यालयों का निरीक्षण कर उनकी विस्तृत आख्या बीएसए को प्रेषित की गई है। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर आगे आवश्यक कार्रवाई किए जाने की संभावना जताई जा रही है।




लापरवाही पर शिक्षकों का वेतन रोका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP UPDATEMART

Social media link