कोरोना वायरस के दृष्टिगत डायट, सम्बन्धित इकाइयों में चल रहे निष्ठा व रिमीडियल प्रशिक्षण एवं डीएलएड कॉलेज में प्रशिक्षण बन्द किये जाने का आदेश जारी-
शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में कोरोना वायरस के संक्रमण से निरोधात्मक कार्यवाही हेतु डीएलएड, बीटीसी प्रशिक्षुओं व अन्य प्रशिक्षुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान और संबंधित इकाइयों तथा निजी d.el.ed कॉलेजों में डीएलएड, बीटीसी प्रशिक्षुओं एवं अन्य प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण दिनांक 14-03-2020 से 22-03-2020 तक बंद कराए जाने का निर्णय लिया गया है। निष्ठा प्रशिक्षण एवं रिमेडियल प्रशिक्षण का जो बैच चल रहा है उसे पूर्ण किया जाए तथा प्रशिक्षण का अगला बैच परिषद कार्यालय के आदेश के उपरांत प्रारंभ किया जाए।
इस संबंध में आप को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल प्रभाव से दिनांक 14-03-2020 से 22-03-2020 तक प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों, संबंधित इकाइयों तथा निजी d.el.ed कॉलेजों में डीएलएड/बीटीसी प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण बंद कराना सुनिश्चित करें।