विश्व में कोरोना वायरस की महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तथा दूसरी ओर संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है|इस वैश्विक महामारी से अब तक दुनिया भर में लगभग 41000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है ंं, वही लगभग 8 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं| यूरोप इस वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है|इटली और स्पेन में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है तथा दूसरी ओर अमेरिका व फ्रांस की स्थिति गंभीर है|
कोरोना वायरस वर्ल्ड अपडेट:-
अमेरिका में एक दिन में 865 मौत -
अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,76,518 से अधिक हो चुकी है तथा एक दिन में मरने वालों की संख्या 865 है, संक्रमण से अब तक 3800 से अधिक लोग मर चुके हैं|
इटली में 12000 से अधिक लोगों की मौत -
- वैश्विक महामारी का सबसे अधिक बुरा प्रभाव इटली पर है जहां पर वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख से अधिक है तथा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12000 से अधिक हो चुकी है|द्वितीय विश्व युद्ध के बाद इस महामारी के चलते इटली में मौतों का सबसे बड़ा आंकडा है|
- इटली में मंगलवार को शोक दिवस के रूप में मनाया गया जिस दौरान सभी स्कूलों, सरकारी कार्यालयों के ध्वज आधे झुके रहे, साथ ही दोपहर 12 बजे सभी मृतकों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई|
ब्रिटेन में 24 घंटे में 400 मौतें -
कोरोना वायरस के संक्रमण से ब्रिटेन में 24 में 400 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके साथ वहां मरने वालों की संख्या 1800 से अधिक हो गयी है| इस महामारी से ब्रिटेन में अब तक 22000 से अधिक संक्रमित मामले आए हैं|
स्पेन में 849 लोगों की मौत -
महामारी से बुरी तरह प्रभावित इटली के बाद स्पेन में संक्रमण की स्थिति अत्यंत गंभीर है|इस कारण 94000 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं| पिछले दिन मंगलवार को 24 घंटे में 849 मौतें दर्ज की गयी जिसके साथ यहां मरने वालों का आंकड़ा 8 हजार के पार हो चुका है|
जर्मनी में अब तक 683 लोगों की मौत -
जर्मनी में अब तक 682 लोगों की मौत हुई है लेकिन वायरस के संक्रमण से प्रभावित देशों में जर्मनी पांचवे ं स्थान पर है|जर्मनी में वायरस से 68000 से अधिक लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं|
ईरान में 141 लोगों की मौत -
वैश्विक महामारी के चलते मंगलवार को 24 घंटे में 141 लोगों की मौत के साथ यहां मरने वालों की संख्या 2898 हो गयी है, यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 44000 से अधिक हो चुकी है|
फ्रांस में 3000 से अधिक लोगों की मौत -
फ्रांस में पिछले 24 घंटों में 418 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ मरने वालों की संख्या 3000 से अधिक हो चुकी है, यहां पर वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 44550 है|
पाकिस्तान में 1865 संक्रमित -
पिछले दिन मंगलवार को पाकिस्तान में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1865 हो गयी है|