Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, April 2, 2020

शिक्षा विभाग एवं देश की प्रमुख खबरें:- 02/04/2020

Updatemarts, Basic shiksha news, primary ka master :- 2 अप्रैल की शिक्षा विभाग सम्बंधी एवं देश की प्रमुख खबरें जाने ं-

टेलीफिल्म्स द्वारा जगाएंगे शिक्षा की अलख - खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षक करेंगे सहयोग -

प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करने के लिए टेलीफिल्म्स द्वारा शिक्षा की अलख जगाएंगे|प्रदेश सरकार की इस योजना को यूनीसेफ एवं समग्र शिक्षा की ओर से अमल किया जाएगा|लॉकडाउन खुलने के बाद हालात सामान्य होते ही एवं नया सत्र शुरू होने से पहले ही एल ई डी वैन और नुक्कड़ नाटक टीम शिक्षा के प्रचार- प्रसार के लिए जुट जाएगी, जिससे यह ग्रामीणों एवं बच्चों को विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करेगी| प्रत्येक गांव में शिक्षा के लिये, परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को दी जाने वाली अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सम्बंधी, खेलकूद जैसी विभिन्न व्यवस्थाओं से परिचित कराया जाएगा ताकि अधिक से अधिक बच्चे स्कूलों में दाखिला ले ं| • प्रत्येक ब्लॉक के नौ स्थानों पर तीन दिन तक टीम द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जिएगा|इस दौरान शिक्षा का प्रचार - प्रसार एवं ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा|
      • प्रत्येक ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षक इस कार्य में पूरा सहयोग करेंगे|

उत्तर प्रदेश के प्राइमरी एवं जूनियर स्कूलों में क्वारंटीन वॉर्ड बनाने की तैयारी -

प्राइमरी एवं जूनियर स्कूलों में क्वारंटीन वॉर्ड बनाने की तैयारी चल रही है|चिकित्सा विभाग मरीजों की संख्या बढ़ने पर ऐसा कर सकता है|डॉ. रुकने केश ने बताया कि राज्य में 1 लाख से भी अधिक स्कूल है, यहां आवश्यक सुविधाएं न होने पर आइसोलेशन वॉर्ड न बनाये जाने की स्थिति में लोगों को क्वारंटीन किया जाएगा|

कोरोना संक्रमण के कारण चुनौतीपूर्ण होगा नया शैक्षणिक सत्र -

कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए लॉकडाउन के चलते शैक्षणिक गतिविधियां अत्यंत प्रभावित हुई है| जिससे अप्रैल में शुरू होने वाला सत्र देर से शुरू होगा इसलिए यह छात्रों एवं अध्यापकों, दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा|
• बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा स्कूलों के सभी बच्चों को दी जाने वाली मुफ्त किताबे ं, यूनिफॉर्म, स्वेटर आदि समय से मुहैया कराने व शैक्षणिक कैलेंडर पर अमल करने की चुनौती|
• शैक्षणिक सत्र में 220 दिनों का शिक्षण कार्य अनिवार्य है एऐसे छात्रों की पढ़ाई पूरी कराने एवं शैक्षणिक कैलेंडर का पालन करने में छुट्टियां की कटौती की जा सकती है|

कर्मचारियों को पूरा वेतन दिए जाने का आदेश - 

सूचना एवं गृह के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारियों को 1 अप्रैल तक पूरा वेतन देने का निर्देश दिया है| अपर मुख्य सचिव ने बताया कि लॉकडाउन का पलने करते हुए 15 अप्रैल से मंडियों में सरकारी खरीददारी का काम शुरू हो जाएगा| मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 9 लाख 86 हजार श्रमिकों एवं 31 हजार 222 नगरीय श्रमिकों को एक - एक हजार रुपये दिए जा चुके हैं|सीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग ने बिहर से आए दो लाख श्रमिकों को गाँव के विद्यालयों में क्वारंटीन रखा गया है|

बिना परीक्षा प्रोन्नत होंगे आठवीं कक्षा तक के छात्र -

मानव विकास संसाधन मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना महामारी के चलते हुए सीबीएसई को आठवीं कक्षा तक के छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नति दिए जाने का निर्देश दिया है| कक्षा 9 वीं, 11 वीं के बच्चों को अब तक हुए प्रोजेक्ट, मासिक परीक्षाओं के आधार पर प्रोन्नत किए जाएंगे|

कोरोना वायरस के कारण जेईई एडवांस की परीक्षा को अगली तारीख को तक टाल दिया गया है-

कोरोना वायरस के चलते जेईई मेंस की परीक्षा को पहले ही आगे बढ़ा दिया गया है जिसके तहत अज्जू एडवांस की परीक्षा को भी डाल दिया गया है यह परीक्षा 17 मई को पूरे देश में होनी थी। जेईई एडवांस की परीक्षा की तारीख जेईई मेंस की परीक्षा की तारीख निर्धारित होने के बाद ही तय होगी। जेईई मेंस का आयोजन मई के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मां संसाधन विकास मंत्री ने विभिन्न आईआईटी को यह निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के कारण छात्रों के प्लेसमेंट पर कोई असर ना पड़े। निर्देशक ने कहा कि यह सुनिश्चित हो सके कि इस साल की अपेक्षा इस साल छात्रों का प्लेसमेंट कम ना हो सके।

गुरुवार से उत्तर प्रदेश में बैंक सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खोलने का आदेश-

कोरोना वायरस से बचाव के चलते प्रदेश में बैंक सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया था, परंतु गुरुवार से बैंक खुलने का समय बदल कर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खोलने के निर्देश दिए हैं। तथा सभी बैंकों के एटीएम को प्रतिदिन खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

चर्चित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी की नियुक्ति पर ग्रहण

अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई सालों से अटकी समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती फिर से फस गई है। किसी तरह भर्ती पूरी हुई तो कोरोना वायरस के चलते सारी व्यवस्था को ठप हो गई है। ऐसी स्थिति में नियुक्ति नहीं दी जा सकती है। यह भर्ती अब अप्रैल माह के अंत में या मई तक जा सकती है। आपको बता दें यह भर्ती 465 पदों पर की जानी है परंतु कुछ महीने बाद इसकी पदों की संख्या बढ़ाकर 809 कर दिया गया था। इसकी प्री परीक्षा 8 अप्रैल 2017 को हुई थी तथा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 14 दिसंबर 2018 को जारी किया गया, जिसमें 15342 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसकी मेंस परीक्षा 17 से 20 फरवरी 2019 को हुई जिसमें 10682 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। तथा सहायक समीक्षा अधिकारी टाइपिंग टेस्ट करा कर अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया गया था।

Top Breaking news 02-04-2020

शिक्षा विभाग एवं देश की प्रमुख खबरें:- 02/04/2020 Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link