इलाहाबाद हाईकोर्ट में 68500 सहायक भर्ती परीक्षा में सफल घोषित होने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में ना बुलाने पर कड़ी कार्रवाई अपनाई है| कोर्ट के आदेशों के बावजूद बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के आदेश का पालन न करने पर फटकार लगाई गई है| 14 सितंबर का तक आदेश पालन करने का अंतिम अवसर दिया गया है| कोर्ट ने कहा कि यदि आदेश का पालन नहीं किया गया तो बेसिक शिक्षा परिषद सचिव 15 सितंबर को कोर्ट में हाजिर हो|
यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने नेहा परवीन की याचिका में लिया है कोर्ट ने 30 जुलाई 2020 के आदेश से याची को काउंसलिंग के लिए बुलाने का निर्देश दिया है| इससे पहले कोर्ट के आदेश पर याची को एक अंक दिया गया था वह 1 अंक मिलने के कारण सहायक अध्यापक की नियुक्ति के योग्य हो गई थी| लेकिन बोर्ड ने याचिका को काउंसलिंग के लिए नहीं बुलाया और ना ही जवाबी हलफनामा दाखिल किया| इसे कोर्ट ने गंभीरता से लिया है|

