राज्य विश्वविद्यालय समेत अनेक भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले हजारों विद्यार्थियों के सामने नया संकट सामने हैं |उनकी परीक्षा से वंचित होने का भी खतरा मंडरा रहा है| जिले में 2200 से अधिक कंटेंटमेंट जोन है| केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार ऐसे में क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे |इससे करीब 10000 छात्रों के परीक्षाओं से वंचित होने का खतरा है| ईविवि ने स्नातक अंतिम वर्ष और परास्नातक अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा होगी| ऐसे में यह छात्र अपने घरों से भी परीक्षा दे सकेंगे |लेकिन इसके अलावा यूपीएससी की पीसीएस और आर ओ-ए आर ओ ,नीट समेत कई परीक्षाएं इसी महीने प्रस्तावित की गई है |इसके विपरीत बढ़ती संक्रमण के 20 जिले में ज्यादातर हिस्से कंटेंटमेंट जोन में है|

