उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी शारीरिक शिक्षा के पूर्व में घोषित पैनल को संशोधित करते हुए एक नया पैनल जारी कर दिया है| इससे पूर्व में चयनित 260 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया फंस गई है|
बोर्ड की ओर से टीजीटी शारीरिक शिक्षा का साक्षात्कार 16 फरवरी से 2 मार्च के बीच हुआ था| 19 मार्च को घोषित पैनल पर कुछ अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद चयन बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक में संशोधित पैनल जारी कर दिया गया है | इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि कुछ अभ्यर्थी के आवेदन में श्रेणी स्पष्ट नहीं होने से चयनितों की सूची बाद में जारी की जाएगी |बोर्ड के इस निर्णय के बाद टीजीटी बालक वर्ग के 246 और बालिका वर्ग के 14 पदों पर नियुक्ति फस गई है| चयन बोर्ड उप सचिव नवल किशोर की ओर से जारी सूचना में अभ्यर्थियों से 9 से 16 सितंबर के बीच विकल्प मांगा गया है| इस दौरान अभ्यर्थी अपने दावे भरेंगे|