यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं| इस पर भी कोरोनावायरस दिखने लगा है| परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 सितंबर है जबकि 12 दिन पहले मंगलवार तक 354984 छात्रों ने ही आवेदन किया है |यदि यही स्थिति रही तो शासन को आवेदन की तिथि आगे बढ़ानी पड़ सकती है|
2020 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाई स्कूल, इंटरमीडिएट में लगभग 5600000 फॉर्म भरे थे जबकि 2021 की परीक्षा के लिए अब तक आवेदनों की संख्या देखी तो यह 2020 की अपेक्षा 6 फीसदी है |लगभग यही हाल 9वी और 11वीं के अंतिम पंजीकरण का भी है| स्कूल बंद होने और कोरोनावायरस तेजी से फैलने के कारण आवेदन भरने की गति नहीं बन पा रही है| यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला का कहना है कि 354984 छात्रों ने आवेदन किया है, यह नए छात्र हैं| स्कूल वालों की ओर से आवेदन भरने का काम अभी चल रहा है| अधिकांश प्रधानाचार्य अंतिम तिथि तक शुल्क जमा करेंगे वह कोरोनावायरस के चलते बैंक जाने से बच रहे हैं|