चित्रकूट-ब्लाक पहाड़ी में मिशन प्रगति की कार्यशाला संपन्न
जनपद चित्रकूट के ब्लाक पहाड़ी में संकुल शिक्षकों के उन्मुखीकरण के लिए मिश्रण प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई.
इसमें खंड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी ओम प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह तथा डाइट प्राचार्य की उपस्थिति में गूगल मीट के माध्यम से गूगल मीट के माध्यम से एसआरपी तथा एआरपी टीम के साथ आयोजित की गई.
इसमें शैक्षिक उन्नयन हेतु मिशन प्रेरणा की सफलता को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से विस्तृत चर्चा की गई. संकुल शिक्षकों के कार्य व दायित्व को भी साझा किया गया.
एआरपी कमलेश सिंह द्वारा शिक्षकों के व्यक्तिगत विकास हेतु उपयोगी दीक्षा एप पर बहुत अच्छी तरह समझ विकसित की गई. तथा एआरपी पुष्पेंद्र सिंह द्वारा ई पाठशाला पर चर्चा की गई.