Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, September 14, 2020

सरकारी नौकरी में संविदा प्रस्ताव का विरोध, बीएचयू छात्रों ने निकाला मार्च|

 सरकारी नौकरी से पहले संविदा पर 5 साल तक काम करने के सरकार के प्रस्ताव का विरोध शुरू हो गया है |रविवार को इसके विरोध में बीएचयू के छात्रों ने सिंहद्वार पर प्रदर्शन कर मार्च निकाला| और इस पर दोबारा विचार करने की मांग की| छात्र मृत्युंजय तिवारी आजाद के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई| मृत्युंजय ने बताया कि सरकारी नौकरी पाने के लिए सपने को साकार  करने के लिए युवा दिल्ली, बनारस, इलाहाबाद ,लखनऊ सहित अन्य जगहों पर रहकर तैयारी करते हैं |सरकार इस तरह का प्रस्ताव लाकर युवाओं के सपनों को तोड़ने की में लगी हुई है| सरकार ने समूह ख और ग की भर्ती प्रक्रिया में पहले 5 साल की संविदा से नौकरी की शुरुआत करने का जो प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है| वे युवाओं के हितों के विरुद्ध है |सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए|



 

सरकारी नौकरी में संविदा प्रस्ताव का विरोध, बीएचयू छात्रों ने निकाला मार्च| Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link