शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया
उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा संघ की नेतृत्व पर शनिवार को शिक्षामित्रों ने सरकार के सही रवैया ना होने के कारण काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया. शिक्षामित्रों है अपना ज्ञापन जिला अधिकारी नगर को हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए शिक्षामित्रों के भविष्य सुरक्षित करने की मांग की.
संघ के जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी समस्या को सुलझाया नहीं गया है. सरकार के इस रवैया को देखकर शिक्षक दिवस क्रांति दिवस के रूप में मनाया.
इलाहाबाद में शिक्षामित्र काली पट्टी बांधकर विद्यालय पहुंचे. कोरोना काल में शिक्षामित्रों की स्थिति पहले से भी खराब हो चुकी है. शिक्षामित्रों का मई से जुलाई तक का मानदेय नहीं मिला है.