पुरानी पेंशन को लेकर शिक्षकों ने भरी हुंकार, प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में सरकार पर बरसे वक्ता
लालगंज। रामपुर-संग्रामगढ़ विकास खंड के कंपोजिट परिषदीय विद्यालय हरनाहर में बुधवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई की बैठक हुई। बैठक में पदाधिकारियों ब॒ शिक्षकों ने सरकार को ज्ञापन भेजकर 21 सूत्रीय मांगों को पूरा करने के लिए हुंकार भरी। बैठक को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक हितों की मांगों पर विचार नहीं किया गया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। श्री पांडेय ने कहा कि शिक्षक संघ की ओर से पुगनों पेंशन बहाली, दुरदराज के जनपदों में तैनात शिक्षकों की गृह चिकित्सा सुविधा व चयन बेतनमान, विद्यालयों में छात्रों के लिए फर्नीचर समेत बिजली व चंखा की सुविधा समेत 21 सुत्रीय मांग पूरी करने के लिए सरकार के प्रतिनिधियों से कई बार मुलाकात की गई। लेकिन इस पर सिर्फ आश्वासन मिला।

