पूरनपुर। संवाददाता
स्कूलों में अवकाश तालिका न होने से शिक्षकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अवकाश को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है। शुक्रवार को शाह मियां के उर्स का अवकाश है या नहीं इससे शिक्षक और स्टाफ परेशान रहा। स्कूलों में पहुंचने के बाद शिक्षकों को उच्चाधिकारियों ने अवकाश होने के बारे में जानकारी दी।
बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय स्कूलों में कई व्यवस्थाएं अभी भी सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। एक जुलाई से स्कूलों में शिक्षकों और स्टाफ का पहुंचना शुरू हो गया है। बताते हैं कि नए साल के सात माह बीत चुके हैं लेकिन स्कूलों में अभी तक स्थानीय अवकाश तालिका नहीं पहुंची है। इससे शिक्षकों और स्टाफ में अवकाश को लेकर असमंजस बना रहता है। शुक्रवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। अवकाश तालिका न होने से शिक्षक और स्टाफ स्कूलों में पहुंच गया। इस दिन शाह मियां के उर्स को लेकर अवकाश है या नहीं इसके बारे में शिक्षक एक दूसरे से जानकारी जुटाते रहे। करीब दो घंटे स्कूल में रहने के दौरान विभागीय उच्चाधिकारियों ने वाट्सअप गु्रप पर शुक्रवार को अवकाश होने की जानकारी दी। शिक्षकों ने जल्द ही स्थानीय अवकाश तालिका मुहैया कराए जाने की मांग की है। बीईओ मदनलाल वर्मा ने बताया कि स्थानीय अवकाश तालिका जिले से आती है। इसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। जल्द ही स्कूलों में अवकाश तालिका पहुंच जाएगी।

