Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, July 17, 2021

बेसिक के बच्चों की पढ़ाई के लिए घर के टेलीविजन उठा लाए शिक्षक

 सहारनपुर। बच्चे दूरदर्शन पर पठन-पाठन संबंधी कार्यक्रमों को देखकर अपनी शिक्षा जारी रख सकें। इसी सोच के साथ बेसिक शिक्षकों ने अपने घर के टेलीविजन लाकर बच्चों को समर्पित कर दिए। शिक्षकों के इस काम की गांव में सराहना हो रही है। वहीं टेलीविजन आने से बच्चे उत्साहित हैं।

बेसिक के बच्चों की पढ़ाई के लिए घर के टेलीविजन उठा लाए शिक्षक


मुजफ्फराबाद ब्लॉक के गांव शहजादपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सैनी के द्वारा यह पहल की गई है। वीरेंद्र सैनी द्वारा अपने स्टाफ के सहयोग से अपने गांव के बच्चों की पढ़ाई के लिए टेलीविजन भेंट किए हैं। दो टेलीविजन शुक्रवार को दिए गए हैं, जबकि दो अन्य टेलीविजन जल्द दिए जाएंगे। वीरेंद्र का कहना है कि गांव शहजादपुर में कुछ ही घरों में टेलीविजन है। ऐसे में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले शैक्षिक कार्यक्रम का लाभ सभी बच्चों को नहीं मिल पाता है। ऐसे में उन्होंने अपने स्टाफ के सहयोग से अपने घरों में रखे टेलीविजन बच्चों को भेंट करने का निर्णय लिया। बच्चे बहुत उत्साहित हैं। टेलीविजन ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे, जहां से अधिक से अधिक बच्चों उनका लाभ उठा सकें। ग्रामवासियों ने भी वीरेंद्र सैनी और उनके साथियों के कार्य की सराहना की है। इस दौरान विद्यालय में पौधरोपण भी किया गया, जिसके मुख्य अतिथि एडी बेसिक योगराज सिंह रहे। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सैनी, उर्दू टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष राव सत्तार, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश गौतम, वीरपाल, रश्मि, शमशाद, जुल्फान, खालिक राव, पंकज, काजल, सलमा बेगम, सविता, कुर्बान, हर्षित सैनी, कविंद्र पाल आदि मौजूद रहे।

बेसिक के बच्चों की पढ़ाई के लिए घर के टेलीविजन उठा लाए शिक्षक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link