लखनऊ : यूपी विधानसभा सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को अब यूनिफार्म में आना होगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से सभी को यूनिफार्म दी जाती है, लेकिन ज्यादातर पहनकर नहीं आ रहे थे जिस पर अब सख्ती की जाएगी।
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई यूनिफार्म ही पहन कर आना चाहिए। विधानसभा सचिवालय की गरिमा के अनुसार ही सभी परिधान पहने तो अच्छा रहेगा।
शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय के संयुक्त सचिव नरेंद्र मिश्र की ओर से जींस व टी-शर्ट न पहनने का आदेश जारी किया गया था। आदेश पर सवाल उठने पर विधानसभा अध्यक्ष सामने आए। कहा कि आदेश का कोई दूसरा मतलब न निकाला जाए। विधानसभा सचिवालय के सभी कार्मिकों की यूनिफार्म पहले से तय है।

