Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 18, 2021

पीसीएस 2019 और 2020 के कटआफ अंक जारी

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा 2019 और 2020 से संबंधित सभी अभ्यर्थियों के कटआफ अंक शनिवार को अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए। यह अंक 23 जुलाई तक आयोग की

पीसीएस 2019 और 2020 के कटआफ अंक जारी


वेबसाइट 4स्रस्र2ङ्घ.4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर उपलब्ध रहेंगे। प्राप्तांक को वेबसाइट पर क्लिक करने पर प्रदर्शित प्रोफार्मा भरने के साथ मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालकर देखा जा सकेगा। जिन अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर बदल जाने या किसी अन्य वजह से ओटीपी नहीं प्राप्त हो रही है, उनके लिए मोबाइल नंबर बदलने का अवसर आयोग ने दिया है। पीसीएस 2019 और 2020 में सम्मिलित प्रतियोगी कटआफ अंक जारी करने की मांग काफी समय से कर रहे थे। आयोग ने 2019 का अंतिम परिणाम बीती 17 फरवरी और 2020 का अंतिम परिणाम बीती 12 अप्रैल को घोषित किया था।

पीसीएस 2019 और 2020 के कटआफ अंक जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link