Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, July 18, 2021

छात्र से पांच लाख लेकर थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र

 प्रयागराज | वरिष्ठ तंत्रददाता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एक युवक से नौकरी लगाने के नाम पर पांचबलाख रुपये हड़पलिए गए। रुपये लेने के बाद ठसे फर्जी चन्रदे दिया। ठगी के शिकार छाप कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

 

छात्र से पांच लाख लेकर थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र

कानपुर नगर निवासी राजकुमार ग्योराबाद में किराए पर रहता था। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसने कैंट थाने में घृमनगंज के दीपक सिंह के खिल्मफ ठगी व धमकी देने की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप ज्गावां कि पढ़ाई के दौरान 2015 मेंदीपक से उसके दोस्ती हो गई।

दीपक ने मथुरा रिफायनरी डर सुपरवाइजर पद पर नियुक्ति कराने नामपर पांच लाख में सौदा किया। सवा दो लाख रुपये पीड़ित छात्र ने बैंक में जमा किया और पौने तीन लाख नकद दिए। रुपये लेने के बाद दीषक सिंह ने फर्जी मन पु राजकुमार को दे दिया। कह नियुक्ति पत्र लेकर जब मधुर पहुंचा तो पता चला कि फर्जी पत्र दिया गया है। उस बकत दीपक ने कहा कि इंडियन आयल के अफसर बदल गए हैं। नौकरी मिलने में थोड़ा टाइम लगेग। इस तरह क्रई साल बिता दिए और रुपये नहीं लौटाए। अब रुपये मांगने पर धमकी दी जा रही है। कैंट पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

छात्र से पांच लाख लेकर थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link