जानीपुर:- गगहा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी मिनहाज आलम ने कहा कि सभी माध्यमिक, राजकीय, मान्यता प्राप्त एवं समाज कल्याण विभाग से संचालित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक जिन्होंने अभी तक यू डायस अपलोड नहीं किया है, वे 16 जुलाई तक अपलोड कर दें। अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इसी के आधार पर विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रदत्त प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ मिलता है। बताया कि ब्लॉक के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों का यू-डायस अपलोड नहीं हुआ है। संवाद

