Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, July 14, 2021

उप शिक्षा निदेशक ने मोहल्ला कक्षा का औचक किया निरीक्षण

 प्रतापगढ़ मोहल्ला कक्षाओं की शैक्षिक गुणवत्ता परखने के लिए उप शिक्षा निदेशक मो. इब्राहीम ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। मॉडल उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरा गुलाब सिंह के अंतर्गत लगने वाली मोहल्ला कक्षा में सवालों का जवाब देने वाले बच्चों की पीठ थापपायी। उन्होंने कहा कि मोहल्ला कक्षा का संचालन पूरी तरह सफल मंगलवार को अचानक पहुंचे उपशिक्षा निदेशक ने बच्चों से सिर्फ सवाल ही नहीं किया बल्कि उनसे ब्लैकबोर्ड पर लिखवाया भी। उन्होंने सरायभूपति, नागापुर, हिंदूपुर, बाबूपुर, रामनगर में चल रहीं मोहल्ला कक्षाओं का निरीक्षण किया। उप शिक्षा निदेशक के कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों के बंद होने से मोहल्ला कक्षाओं का संचालन कारगर साबित हो सकता है।

उप शिक्षा निदेशक ने मोहल्ला कक्षा का औचक किया निरीक्षण


राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मो. फरहीम ने कक्षाओं संचालन के विषय में पूरी जानकारी दी। इस मौके पर राष्ट्रीय

शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, सुनील यादव, सुनील कुमार, सतीश कुमार यादव, कुलदीप सिंह, अजीत प्रताप सिंह, पितामह यादव, आशा मिश्रा, शिखा श्रीवास्तव प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

उप शिक्षा निदेशक ने मोहल्ला कक्षा का औचक किया निरीक्षण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link