बिना जानकारी के अनुपस्थिति मिलने वालों पर होगी कार्रवाई
मैनपुरी। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बुधवार की शाम जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक में प्रतिभाग किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित तौर पर विद्यालयों का निरीक्षण करें। बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।
डीएम ने बीएसए और बीईओ से कहा कि सप्ताह में एक बार कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण अवश्य किया जाए। शिक्षकों की समय से उपस्थित सुनिश्चित कराई जाए। विद्यालयों में पंजीकृत छात्रों की संख्या के अनुसार शिक्षक तैनात रहें। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति | पर भी ध्यान दिया जाए। मीनू के अनुसार बच्चों को फल, गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन मुहैया कराया जाए। मध्यान्ह भोजन की खाद्य सामग्री बंद डिब्बों में रखी जाए किचन में साफ-सफाई के बेहतर प्रबंध किए जाएं। रसोइयों के मानदेय के भुगतान में विलंब न हो।
डीएम ने कहा कि जो शिक्षक बिना पूर्वानुमति के अनुपस्थित पाए जाएं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। बैठक में सीडीओ विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पौपी सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए केके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी कयामुद्दीन अंसारी मौजूद रहे। संचालन बीएसए कमल सिंह ने किया।
बीएसए को निरीक्षण में दो शिक्षक मिले अनुपस्थित
मैनपुरी। बीएसए कमल सिंह ने बुधवार को बरनाहल विकास खंड के संविलियन विद्यालय इकहरा का निरीक्षण किया। इस दौरान दो शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। बीएसए ने दोनों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश खंड शिक्षाधिकारी को दिए हैं।
बीएसए बरनाहल बीआरसी पर चल रहे स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण का निरीक्षण पहुंचे थे। यहां के बाद कंपोजिट विद्यालय इकहरा का निरी किया। यहां दो शिक्षक अवकाश पर मिले जबकि दो बिना बताए अनुपस्थित थे। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी बरनाहल को निर्देश दिए कि दोनों अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाए। बीएसए ने घिरोर बीआरसी पर चल रहे स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया। संवाद
