सिद्धार्थनगर टीएससीटी (टीचर्स सेल्फ केयर टीम) के जिला पदाधिकारियों मंगलवार की देर शाम ने बीएसए से मुलाकात की पुष्प गुच्छ देकर नवागत बीएसए का स्वागत किया तथा शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। जिला संयोजक अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि टीएससीटी की ओर से प्रदेश स्तर पर अब तक 42 दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को सहयोग के रूप में सात करोड़ 30 लाख रुपये से अधिक की धनराशि सीधे उनके खाते में भेजी गई है।
कोरोना काल के दौरान कई शिक्षकों की मौत होई। टीचर्स सेल्फ केयर टीम के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने धनराशि जुटाकर दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को मुहैया कराई। अंत में टीम के सदस्यों ने बीएसए को विचार क्रांति पत्रिका दी। संवाद
