बदायूं जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों के उच्चीकरण का काम तेजी से चल रहा है। निर्माण पूरा होने के बाद इसमें कक्षा नौ और 10 की कक्षाओं का संचालन भी होगा शासन स्तर से नामित संस्था यूपीपीसीएल निर्माण करवा रही है। काम की रफ्तार सुस्त होने पर बीएसए ने पत्र भेजा है जिसमें काम में तेजी लाने की ताकीद की गई है।
प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों को उच्चीकृत करने के लिए उन स्कूलों का चयन करने के निर्देश दिए गए थे जिन स्कूलों के पास खुद की खाली पड़ी जगह हो। अभी इन स्कूलों में कक्षा से छह से आठ तक की शिक्षा दी जाती है, यहां कक्षा नौ और 10 की शिक्षा देने की भी योजना है। ऐसे में अधिकारियों ने जिले के 18 में 13 विद्यालयों का चयन किया। इसके बाद में शासन ने इन स्कूलों के उच्चीकरण की अनुमति दे दी निर्माण कार्य के लिए यूपीपीसीएल का चयन किया गया। निर्माण सुस्त रफ्तार से होने पर बीएसए ने एजेंसी से पत्राचार किया है, जिसमें काम में तेजी लाने के लिए कहा गया है।
