औरैया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले शिक्षकों ने लंबित समस्याओं के निराकरण की मांग की। बुधवार को बीएसए कार्यालय पहुंच शिक्षकों ने पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। शैक्षिक महासंघ के संरक्षक श्रीओम चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल बीएसए चंदना राम इकबाल से मिला।
शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा कि परिषदीय विद्यालय के सभी शिक्षकों को प्रतिवर्ष सेवा पर मिलने वाले उपार्जित अवकाश का अंकन संपदा
पोर्टल पर नहीं है। कुछ शिक्षकों के फार्म 16 अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं। एमडीएम समय से उपलब्ध कराया जाए। विभाग से सभी शिक्षकों को परिचय पत्र जारी करने के साथ ही 69 हजार शिक्षक भर्ती में जिन शिक्षकों को सत्यापन पूर्ण हो चुका है। उनका एरियर भुगतान का आदेश जारी करने की मांग की।
इस पर बीएसए ने सभी मांगों पर उचित कार्रवाई किए जाने का भरोसा शिक्षकों को दिया। इस मौके पर पंकज तिवारी, योगेंद्र त्रिपाठी, धर्म सिंह तोमर कुमार मंगलम, मुकेश त्रिपाठी आदि शिक्षक रहे।
