Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, October 26, 2021

महिला शिक्षक से छेड़छाड़, आरोपी गया जेल

पीलीभीत। सदर कोतवाली में एक महिला शिक्षक ने अपने साथ हुई छेड़डाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई है।



महिला शिक्षक का कहना है कि वह बच्चों को घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाती है। एक युवक कई दिनों से पीछा कर रहा था। आए दिन घर के आसपास घूमता रहा था। 24 अक्तूबर को घर से निकलकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जा रही थी। इसी दौरान मोहल्ला साहूकारा में मंदिर के पास पीछा करते हुए पहुंच गया था। वहां हाथ पकड़कर आपत्तिजनक बातें करने लगा। मोबाइल नंबर की मांग करने लगा। मना किया, तो गाली गलौज करने लगा। इस पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। भीड़ एकत्र होती देख जान से मारने की धमकी देते हुए युवक भाग गया। पहले भी आरोपी छेड़छाड़ करता था। पुलिस ने शिक्षिका का तहरीर पर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ल खकरा निवासी ऋषभ मेरेठिया के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है। 

महिला शिक्षक से छेड़छाड़, आरोपी गया जेल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link