Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, October 26, 2021

कक्षा में प्लास्टर गिरा, छात्रा घायल विद्यालय में बना कक्ष जर्जर घोषित होने के बाद भी बैठाए जा रहे बच्चे

 चकलवंशी मियागंज ब्लॉक के आसीवन तरफ लोकमन में संचालित प्राथमिक स्कूल के जर्जर कक्ष में पढ़ाई के दौरान छत का प्लास्टर गिरने से छात्रा घायल हो गई। बीईओ छात्रा को मियागंज सीएचसी ले गए। के बाद छात्रा को घर भेज दिया गया। घटना की सूचना बीएसए व एसडीएम को दी गई है।



सबलगढ़ी में साल 1987 में विद्यालय भवन बना था। स्कूल के कमरों में दरारें व प्लास्टर गिरने से उसे जर्जर घोषित कर दिया गया था। उसके बाद भी विद्यालय के शिक्षक उसी कमरे में छात्रों को बैठा रहे हैं। विद्यालय में 107 छात्रों का पंजीकरण है। बच्चे अधिक और कमरे कम होने से प्रधानाचार्य दो पालियों में कक्षाओं का संचालन करते हैं। इसमें पहली पाली सुबह 9 से 12 में कक्षा एक से तीन व दूसरी


पाली में दोपहर 12 से तीन बजे कक्षा चार व कक्षा पांच के छात्रों को पढ़ाई कराई जाती है। सोमवार को घोषित जर्जर कक्ष में कक्षा तीन के 20 छात्रों को बैठाया गया था। सहायक शिक्षक विमल द्विवेदी छात्रों को पढ़ा रहे थे। तभी छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया। इससे छात्रा मोनिका (8) घायल हो गई। सहायक शिक्षक ने बताया कि सुबह पाली में 51 छात्र स्कूल आए थे। बीईओ श्रीकृष्ण प्रेमी ने स्वीकारा कि कक्ष को जर्जर घोषित किया जा चुका है। वैसे तो छात्र इसमें नहीं बैठाए जा रहे थे। सोमवार को पता नहीं कैसे इसी कक्ष में बैठ गए।

कक्षा में प्लास्टर गिरा, छात्रा घायल विद्यालय में बना कक्ष जर्जर घोषित होने के बाद भी बैठाए जा रहे बच्चे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link