शिक्षकों ने बच्चों को बाहर निकालकर आग पर काबू पाया
ड्रमंडगंज। प्राथमिक विद्यालय महोगढ़ी में बुधवार की सुबह रसोई घर में सिलिंडर से गैस लीकेज के कारण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जूट का भीगा बोर फेंककर किसी तरह आग पर काबू पाया गया।
रसोइया मालती देवी बच्चों के लिए एमडीएम के तहत भोजन बना रही थीं। जैसे ही उन्होंने चूल्हे को जलाया, सिलिंडर में लीकेज के कारण रसोईघर में आग लग गई। आग लगते ही रसोइया मालती शोर मचाते हुए बाहर आ गईं। किचेन में आग लगने की जानकारी होते ही प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार गुप्ता ने सहायक अध्यापक हरिश्चंद्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, रसोइया मालती, कमलावती की मदद से जूट का बोरा पानी में भिंगोकर तत्काल गैस सिलेंडर पर फेंका। उसके बाद विद्यालय में रखे अग्नि शमन गैस का भी छिड़काव किया गया। शिक्षकों ने विद्यालय के भीतर मौजूद बच्चों को विद्यालय से बाहर निकलवाया और आग बुझाने में जुट गए। उधर, आग लगने की खबर मिलते ही ग्रामीण गौरी शंकर, प्रमोद तिवारी, रामदास, प्रकाश आदि ने भी बुझाने में सहयोग किया।
