मुरादाबाद। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित किए जा रहे शारदा कार्यक्रम में नगर संसाधन केंद्र मुरादाबाद में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। परिषदीय स्कूलों के 64 शिक्षकों ने प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण का शुभारंभ नगर शिक्षा अधिकारी नगेंद्र कुमार ने किया।
उन्होंने सभी नोडल शिक्षकों से आह्वान किया कि वह अपने विद्यालय के क्षेत्र में घर-घर घूमकर यह सुनिश्चित कर लें कि छह से 14 वर्ष का कोई भी बच्चा आउट ऑफ स्कूल विद्यालय में नामांकित होने से वंचित न रह जाए।
विद्यालय न जाने वाले बच्चों को उनकी आयु के अनुसार कक्षा में प्रवेश देकर विभिन्न विषयों में दक्ष किया जाना है। इसी के लिए हर विद्यालय से एक नोडल शिक्षक को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान मास्टर ट्रेनर अमित कुमार सक्सेना, नीलम कुमारी, राहुल शर्मा, राकेश कौशिक, वसीम मसरूर आदि मौजूद रहे। ब्यूरो
