Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, October 29, 2021

निलंबित प्रधानाचार्य हुईं बहाल

 निलंबित प्रधानाचार्य ज्योत्सना सिंह हुईं बहाल बनीं जीजीआईसी कटरा की प्रभारी प्रधानाचार्य 


प्रयागराज यूपी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्राइवेट फार्मवरण में अवैध वसूली के मामले में 10 सितंबर को निलंबित की गईं जीजीआईसी कटरा की प्रधानाचार्य ज्योत्सना सिंह बहाल कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय नरेंद्र शर्मा के मुताबिक निलंबित प्रधानाचार्य के 18 सितंबर को दिए गए प्रत्यावेदन पर बुधवार को सुनवाई के बाद उनके निलंबन को रद्द कर दिया गया। उन्हें राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कटरा के प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है। हालांकि उनका कहना है कि ज्योत्सना सिंह के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई चलती रहेगी। निलंबन अवधि का वेतन भुगतान उनके विरुद्ध चल रही कार्रवाई के अंतिम परिणाम के अधीन रहेगा।



जीजीआईसी कटरा को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्राइवेट फार्म वितरण के लिए नोडल केंद्र बनाया गया था। अभ्यर्थियों का आरोप था कि छह सौ रुपये के फार्म के बदले उनसे एक हजार रुपये तक वसूले जा रहे हैं। इसको लेकर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया था। जांच के बाद प्रधानाचार्य ज्योत्सना सिंह को निलंबित कर दिया गया था। उनकी जगह शिक्षिका बीना गौतम को कार्यवाहक प्रधानाचार्य बनाया गया था। निलंबन के बाद भी बीना गौतम को कार्यालय का प्रभार नहीं मिला था। उन्होंने मौखिक कार्यभार लेने के बजाय कमेटी की देखरेख में चार्ज लेने के लिए अफसरों को पत्र लिखा था। लेकिन अब तक उन्हें चार्ज नहीं मिल पाया है। अब एक बार फिर से ज्योत्सना सिंह को बहाल कर दिया गया है। साथ ही अफसरों ने तत्काल प्रभाव से जीजीआईसी कटरा के प्रभारी प्रधानाचार्य पद का प्रभार ग्रहण करने के लिए आदेश दिया है। 

निलंबित प्रधानाचार्य हुईं बहाल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link