सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में जनपद के शिक्षकों ने लंबित समस्याओं के निराकरण संबंधी 12 मांगों का पत्र विधायक चौधरी अमर सिंह को सौंपा।
इसमें पुरानी पेंशन बहाली, प्रोन्नति, प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों के शिक्षकों का वेतनमान बढ़ाने का शासनादेश निर्गत करने, शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने, मृतक आश्रितों को नियुक्ति प्रदान करने आदि मांगें शामिल हैं।
इस दौरान सतीश चंद्र त्रिपाठी, अतुल कुमार मिश्रा, विद्याभूषण, मिर्जा महबूब, दिनेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे। संवाद