कासगंज। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ने सोमवार को जिले के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। दो स्कूलों में शिक्षक व शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। इस पर एडी ने अधीनस्थों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एडी बेसिक डॉ. पूरन सिंह आकस्मिक निरीक्षण के लिए कासगंज विकास खंड क्षेत्र के गांव फरीदपुर पहुंचे। यहां व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिलीं। इसके बाद एक सहायक अध्यापिका और तीन शिक्षामित्रों पर कार्रवाई के निर्देश दिए उन्होंने सोरोंजी विकासखंड क्षेत्र के गांव अकबरपुर, गंगावास, नगला भूरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरकुला, प्राथमिक विद्यालय बरकुला का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर में सहायक अध्यापिका निशा, शिक्षामित्र कमलेश, अखिलेश, प्राथमिक विद्यालय बरकुला में शिक्षामित्र सुनीता देवी अनुपस्थित मिलीं। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि एक शिक्षिका व तीन शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। बीएसए राजीव कुमार को निर्देश दिए कि अनुपस्थितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएं।
ये भी पढ़ें...