बेटे को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया, बेवर जाते समय हुआ हादसा
छिबरामऊ (कन्नौज)। मैनपुरी के कस्बा बेवर में बैंक से रुपये निकालने लिए जा रहे रिटाय ड बाइक में रि टाय ड अध्यापक की बाइक मे कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में
अध्यापक की मौत हो गई, जबकि उनके बेटे को गंभीर हालत में सौ शैया अस्पताल से कानपुर के लिए रेफर कर दिया मैनपुरी जनपद के इंद्रपुर कैथोली निवासी रिटायर्ड शिक्षक राधेश्याम पाल (78) 27 दिसंबर को बेटे दलबीर शाक्य के घर भैनपुरा में आए थे। बुधवार को वे छोटे बेटे मेघनाथ के साथ बाइक से बेबर में बैंक से पैसे निकालने के लिए जा रहा था
जैसे ही वे जीटी रोड प्रेमपुर के पास पहुंचे तभी कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में राधेश्याम पाल व उनका बेटा मेघनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक चला रहे मेघनाथ ने हेलमेट पहना था। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया और दोनों घायलों को सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद राधेश्याम पाल को फर्रुखाबाद व मेघनाथ को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
फर्रुखाबाद में राधेश्याम पाल की मीत हो गई। जैसे ही उनका शव गांव पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया
