Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, January 1, 2022

स्कूलों में बेफिक्री, न मॉस्क, न सामाजिक दूरी

 सार्वजनिक स्थानों पर भी नहीं दिख रहा कोरोना का खौफ 

कायमगंज। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते शासन ने कोरोना गाइडलाइन तो जारी कर दी है, मगर लोग अभी भी इसकी परवाह नहीं कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थान बस अड्डे हो या बाजार, कहीं पालन होता नजर नहीं आ रहा है। स्कूलों में भी शिक्षक व बच्चे बेपरवाह हैं। ये लोग न तो मॉस्क लगा रहे हैं और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं।



स्कूलों में बच्चे और शिक्षक न मॉस्क पहनकर आ रहे हैं और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर

रहे हैं। यहां तक कि स्कूलों में अभी तक कोविड हेल्प डेस्क और सैनिटाइजर का भी इंतजाम नहीं है। प्रत्येक विद्यालय में मॉस्क का प्रयोग करने के लिए प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है।

साथ ही सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन कराए जाने का आदेश है, लेकिन स्कूलों में कोरोना के खतरे को लेकर लोग

बेपरवाह हैं। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बजरिया रामलाल के प्राथमिक विद्यालय में एक भी बच्चा मॉस्क नहीं लगाए नजर नहीं आया। सभी बच्चे पास-पास बैठे थे। इसके अलावा गांव पितौरा के प्राथमिक विद्यालय का भी यही हाल था। बच्चों को तो छोड़िये शिक्षक भी इसका पालन नहीं कर रहे। किसी भी स्कूल में गेट पर कोविड हेल्प डेस्क या सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं थी।

बईओ राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

स्कूलों में बेफिक्री, न मॉस्क, न सामाजिक दूरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link