जिले में शिक्षा मित्र आर्थिक तंगी से परेशान हो रहे हैं। हताशा में आकर वह आत्महत्या तक कर रहे हैं। शनिवार को जिले में एक और शिक्षामित्र ने आर्थिक तंगी से जूझते हुए दम तोड़ दिया।चार दिनों के भीतर यह शिक्षामित्र की दूसरी मौत है। वहीं जिले में अवसाद और आर्थिक तंगी से जूझते 16 वें शिक्षामित्र की मौत हुई है। आर्थिक तंगी से जूझ रही बीमार शिक्षामित्र कांति देवी ने गुरुवार को दम तोड़ दिया था।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के विकासखंड फतेहपुर सीकरी के ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक विद्यालय जौताना में कार्यरत शिक्षामित्र रामवीर सिंह के परिजनों ने बताया की रात मानसिक अवसाद के कारण हृदय गति रुकने से मृत्यु हुई है। रामवीर सिंह वर्मा की नियुक्ति 28 मार्च 2006 को शिक्षामित्र के पद पर हुई थी। मई 2015 में द्वितीय बैच में सहायक अध्यापक के पद पर उनका समायोजन फतेहपुर सीकरी ब्लॉक में हुआ था।
