Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, August 7, 2022

सीकरी के शिक्षक विहीन 5 स्कूल बंद

 संकट : 941 नौनिहालों की पढ़ाई पर खड़ा हुआ सवाल, अभिभावक परेशान 

फतेहपुर सीकरी सीकरी क्षेत्र के शिक्षकहीन विद्यालयों में मंगलवार को बंद हो गए। यहां सीकरी नगर क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षक संबद्ध किए गए इन शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद मंगलवार को मूल विद्यालयों में वापस बुला लिया गया। इससे इन 5 विद्यालयों के 941 बच्चों की पढ़ाई पर सवाल खड़ा हो गया है।

फतेहपुर सीकरी नगर क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग के भी विद्यालय संचालित हैं। जिनमें चार कम्पोजिट व पांच अन्य हैं। सभी विद्यालयों में कुल 1888 छात्र-छात्राएं हैं। इनमें से पांच विद्यालय प्राथमिक विद्यालय शिवपुरी कम्पोजिट संख्या 205, प्राथमिक विद्यालय कन्या प्रथम कम्पोजिट छात्र संख्या 221, प्राथमिक विद्यालय कांदनवार छात्रा 192, प्राथमिक विद्यालय सदर छात्र



संख्या 124, प्राथमिक विद्यालय शेख रहीमुल्ला छात्र संख्या 199 हैं। उबत विद्यालय कई वर्षों से शिक्षक विहीन चल रहे हैं। विभाग द्वारा ग्रामीण विद्यालयों के शिक्षकों को इनसे संबद्ध कर शिक्षण कार्य संचालित कराया जा रहा था।

29 जुलाई को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से इन संबद्ध शिक्षकों को मूल विद्यालयों में वापस जाने के आदेश जारी कर दिए गए। जिसके चलते मंगलवार को पांचों विद्यालयों के संबद्ध शिक्षकों को अपने मूल विद्यालयों में वापसी करा ली गई।

मामले में खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति पाठक ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद उन्होंने शिक्षकों की मूल विद्यालयों में वापसी की है। शिक्षक विहीन स्कूलों के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत करा दिया गया है। उच्चाधिकारियों के आदेश मिलने के बाद ही इन विद्यालयों में शिक्षक संबद्ध किए जा सकेंगे।

सीकरी के शिक्षक विहीन 5 स्कूल बंद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link