Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, August 7, 2022

प्रेरणा एप पर होगा शिक्षकों के सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन

 

बुलंदशहर जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे छह हजार शिक्षकों के सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन अब प्रेरणा एप पर होगा। बीएसए ने 15 अगस्त तक सभी शिक्षकों को शैक्षिक प्रमाण पत्रों का डाटा एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए है। शिक्षकों के प्रमाणपत्र अपलोड होने के बाद उनका शासन स्तर से सत्यापन किया जाएगा।


बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों की शासन के आदेश पर जांच चल रही है। जांच के दौरान प्रदेश के कई जिलों में फर्जी शिक्षक पकड़े जा चुके हैं। इसके बाद शासन ने अब और सख्ती कर दी है। स्कूल महानिदेशक ने आदेश जारी कर सभी शिक्षकों के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन और बीटीसी व बीएड के अलावा अन्य सभी प्रमाण पत्रों को प्रेरणा एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय अफसरों के अनुसार जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के 2399 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छह हजार से अधिक शिक्षक है। सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्र एप पर अपलोड होने हैं। साथ ही जब से शिक्षक तैनात हुए हैं सभी से उनके प्रमाणपत्रों की जांच होगी। अब एक क्लिक पर शिक्षकों का विवरण खुल जाएगा

प्रेरणा एप पर होगा शिक्षकों के सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link