Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, September 29, 2022

लूट के इरादे से दिनदहाड़े दो बदमाशों ने सेवानिवृत्त शिक्षिका पर तानी पिस्टल

 इटावा लूट के इरादे से दिनदहाड़े दो बदमाश सेवानिवृत्त शिक्षिका के घर में घुस गए और उन पर पिस्टल तान दी। किरायेदार के बेटे के शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए तो बदमाश भाग गए।



सदर कोतवाली क्षेत्र के जटपुरा पटी गली में बदमाश किसी का पता पूछने के बहाने राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त शिक्षिका कांति गुप्ता के घर के बाहर पहुंचे और उनसे जानकारी लेने लगे। शिक्षिका  ने मना किया और अंदर चली गई। उन्हें अकेला समझकर दोनों युवक घर में घुस गए और उनके गले पर पिस्टल लगा दी। इस दौरान किराये पर रह रही महिला भी बाहर आ गई। दूसरे बदमाश ने उसकी कनपटी  पर पिस्टल रख दी। बाथरूम से निकले किरायेदार के बेटे ने विरोध कर शोर मचाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों के आने पर

बदमाश दोनों महिलाओं को धक्का देकर भाग गए। सदर कोतवाल भूपेंद्र सिंह राठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे 

और मामले की जांच में गए। भागते जुट हुए दोनों बदमाश की तरुबी र सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। देर शाम एसएसपी जय प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की।

लूट के इरादे से दिनदहाड़े दो बदमाशों ने सेवानिवृत्त शिक्षिका पर तानी पिस्टल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link