Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, October 4, 2022

अफसरों ने गोद लिए 127 स्कूल, कराएंगे कायाकल्प

 गोडा शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए जिले के अफसरों ने 127 परिषदीय स्कूलों की गोद लिया है। ये अफसर इन स्कूलों में सामान्य पठन-पाठन से लेकर साफ-सफाई व कायाकल्प समेत अन्य गतिविधियों पर नजर रखेंगे। साथ ही बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रयास करेंगे गोद लेने वाले अफसरों ने यदि इमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाई तो इन स्कूलों की तस्वीर बदली बदली नजर आएगी।



परिषदीय स्कूलों की बुनियादी सुविधाओं में सुधार और पठन-पाठन के स्तर को ऊपर उठाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव ने जिला स्तरीय अफसरों को एक-एक परिषदीय विद्यालय गोद लेने का निर्देश दिया था। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की सूची जारी कर उन्हें एक-एक स्कूल की जिम्मेदारी सौंपी है। इस आदेश के क्रम में अफसरों ने एक-एक स्कूल गोद लिया है। विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई के स्तर को जांचने के लिए संबंधित अधिकारी गोद लिए स्कूल का दौरा करेंगे। स्कूल के शिक्षकों को समय-समय पर विशेष दिशा-निर्देश भी देंगे। पढ़ाई का स्तर सुधारने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कुल मिलाकर सुविधा विस्तार और पढ़ाई का स्तर सुधार कर गोद लिए गए स्कूलों की तस्वीर बदलने का काम संबंधित अफसर करेंगे।

अफसरों ने गोद लिए 127 स्कूल, कराएंगे कायाकल्प Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link