Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, October 4, 2022

शिक्षिका की सड़क हादसे में गई जान

 राया (मथुरा)। थाना राया के गांव मल्हे के समीप मथुरा मार्ग पर अलीगढ़ की तरफ से आते समय तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में स्कूटी सवार शिक्षिका आ गई। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी मौत हो गई। हादसे के वक्त वे गांधी जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहीं थीं। 


मथुरा निवासी सुनीता पत्नी मुकेश स्कूटी से विद्यालय में होने वाले गांधी जयंती कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रविवार को मुरसान जा रही थीं। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची राया पुलिस ने जाएगा। 


उपचार के लिए निजी चिकित्सालय भेजा कहीं चालक मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस कटेनर को थाने ले आई एवं घायल महिला शिक्षिका के परिजन को घटना की सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि उपचार के वक्त शिक्षिका की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया। संवाद

शिक्षिका की सड़क हादसे में गई जान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link