Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, October 4, 2022

शिक्षकों ने दिया विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएसए को ज्ञापन

 देवरिया। उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने शनिवार को शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएसए को ज्ञापन सौपा पदाधिकारियों ने मौके पर इसका निस्तारण किए जाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश के लिए आदेश जारी करने, उपार्जित व मेडिकल अवकाश सहित सभी अवकाशों को सर्विस बुक व मानव संपदा पर अद्यतन करने, एक दिन की बेवन कटौती को मुक्त करने, शोषण न किए जाने सहित अन्य लंबित मुद्दों के शीघ्र निस्तारण की मांग की गई है।



साथ ही वाचत समस्त शिक्षकों के शहरी एचआरए एरियर चयन वेतन एरियर सहित सभी एरियर भुगतान करने, डीए, नवनियुक्त शिक्षकों को एनपीएस से आच्छादित कराने,वर्ष 2014 के बाद कट रहे ग्रुप बीमा को रोकने संबंधित सभी मुद्दों पर सकारात्मक वार्ता हुई है


लेखाधिकारी ने भी सभी लगभग वंचित 450 शिक्षकों के हरी मकान किराया भत्ते के एरियर का बिल एवं चयन एरियर का शीघ्र भुगतान करने का आश्वासन दिया है साथ ही सलेमपुर के 192 शिक्षामित्रों का नवंबर दिसंबर 2021 का अवशेष मानदेव तत्काल भुगतान कराने तथा तरकुलवा के प्राथमिक विद्यालय पचरुखिया के शिक्षामित्र का रुका मानदेय जारी करने के संबंध में भी वार्ता हुई है। इस दौरान जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष गेना यादव, मन्न, अंजू भारती, निर्मला यादव, मंजू गिरजेश प्रसाद, रमेश गौड़ आदि मौजूद रहे। संवाद

शिक्षकों ने दिया विभिन्न समस्याओं को लेकर बीएसए को ज्ञापन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link