आगरा कैंट स्थित जॉय हैरिस कन्या स्कूल में प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं के विवाद के बाद प्रशासन ने स्कूल में जाकर जांच को प्रधानाचार्य और शिक्षिकाओं के बयान दर्ज किए हैं। इसकी रिपोर्ट डीएम को आज दी जाएगी।
डीआईओएस मनोज कुमार ने बताया कि बीडियों वायरल होने के बाद एससीएम चतुर्थ के नेतृत्व में जांच करने के लिए स्कूल पहुंचे। यहां प्रधानाचार्य ममता दीक्षित के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने
शिक्षिकाओं की ओर से गुटबाजी कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। स्कूल में 27 शिक्षिकाएं हैं, उनके भी पूरे मामले में बयान दर्ज किए हैं। इन सभी के बयान दर्ज करने के बाद प्रबंधन तंत्र से भी बात की, जिसमें पाया कि स्कूल में गुटबाजी है। प्रबंधन तंत्र को व्यवस्थाएं सुधाने के लिए कहा है। रिपोर्ट तैयार है. डीएम को भेजी जा रही है।

