Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, October 10, 2022

शिक्षकों का उत्पीड़न रोकने के लिए एक्ट बनाने की मांग

 बिजनौर। शिक्षक महासभा के सम्मेलन में शिक्षक विधायक डॉ. हरि सिंह ढिल्लो ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न रोकने के लिए एजुकेशन एक्ट बनना जरूरी है। उन्होंने वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने उठाने का आश्वासन दिया।

वीके गार्डन में आयोजित शिक्षक महासभा के सम्मेलन में उन्होंने कहा वह शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। वित्तविहीन शिक्षकों को पूर्ण शिक्षक का दर्जा मिलना चाहिए।



कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एमएलसी डॉ. जयपाल व्यस्त ने कहा कि वह हमेशा उनके साथ हैं। वह भी वित्तविहीन शिक्षक रहे हैं तथा वित्तविहीन शिक्षकों की पीड़ा को अच्छी तरह समझते हैं। शिक्षक महासभा के अध्यक्ष हरवीर सिंह तोमर, लाल बहादुर शास्त्री, विजयपाल, भूदेव चंदेल, प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह सहित कई शिक्षकों ने डॉ. हरी सिंह ढिल्लो व एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम में सेवा सिंह ढिल्लो, बसंत सिंह सारस्वत, डॉ. बीरबल सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री विनय राणा, नमामि गंगे के क्षेत्रीय संयोजक चौधरी धीर सिंह, तपेंद्र सिंह, हरगोविंद सिंह, देवेश कुमार, सत्यवीर सिंह, संदीप कुमार, खेल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, कुंज बिहारी, विपुल कुमार, हुकुम सिंह आदि मौजूद रहे।


शिक्षकों का उत्पीड़न रोकने के लिए एक्ट बनाने की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link