Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, October 10, 2022

कबाड़ी को बेची स्कूल की एक क्विंटल किताबें

 करारी । मंझनपुर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अगियौना की रसोइया ने एक क्विंटल किताबें कबाड़ी को बेच दीं। जानकारी होने पर ग्राम प्रधान ने कबाड़ी के घर से किताबें उठवाकर आलाधिकारियों को सूचना दी। रविवार को बीएसए प्रकाश सिंह ने गांव पहुंचकर जांच पड़ताल की। उन्होंने मामले की जांच एबीएसए मंझनपुर को सौंपी है।



कम्पोजिट विद्यालय अगियौना में मौजूदा समय 438 बच्चे पंजीकृत हैं। ग्राम प्रधान संदीप चौधरी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि विद्यालय की सरकारी किताबें (कक्षा छह से आठ तक) कबाड़ी को बेच दी गई हैं। इस पर वह ग्रामीणों के साथ कबाड़ी राजकुमार के घर पहुंचे। वहां लगभग एक क्विंटल किताबें मिलीं। बीएसए ने जब प्रधान से किताबों को कब्जे में लेने के लिए मांगा तो उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया। प्रधान का कहना है कि वह किताबों को डीएम के सामने रखेंगे। संवाद


कबाड़ी को बेची स्कूल की एक क्विंटल किताबें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link