Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, April 25, 2023

कॉल रिसीव नहीं करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

कॉल रिसीव नहीं करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई 


लखनऊ, विशेष संवाददाता । बेसिक शिक्षा विभाग अपने शिक्षकों की स्कूली गतिविधियों पर हाइटेक तरीके से निगरानी करने जा रहा है। इसके लिए विभाग डायट में मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठन करेगा। यह प्रकोष्ठ ऑनलाइन तरीके से मसलन वीडियो कालिंग या वायस कालिंग से शिक्षकों की स्कूली गतिविधियों की निगरानी करेगा। अचानक से किसी शिक्षक की गतिविधियों को चेक करने के लिए प्रकोष्ठ यदि किसी शिक्षक को काल करता है और अलग-अलग दिनों में तीन बार कॉल करने के बाद भी शिक्षक उस कॉल को रिसिव नहीं कर पाता है। तो उक्त शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।



इस संबंध में सोमवार को स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरण आनन्द ने सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से लेकर सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम सर्कुलर जारी कर दिया। दूसरी तरफ महानिदेशक के इस सर्कुलर पर शिक्षक संगठनों ने आपत्ति दर्ज की है।

कॉल रिसीव नहीं करने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link