Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, April 26, 2023

टैक्स देने को तैयार, सुविधाएं तो मिलें

 प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता नगर निकाय चुनाव में शहर की सरकार चुनने को लेकर व्यापारी वर्ग उत्साहित है। नगर निगम को सर्वाधिक टैक्स देने वाले व्यापारी शहर में मूलभूत सुविधाओं को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के कार्यालय में आयोजित संवाद में छोटे और मझोले व्यापारियों ने खुलकर अपनी बात रखी। उनका कहना है कि वे सर्वाधिक टैक्स देते हैं और आगे भी देने को तैयार हैं, लेकिन भावी महापौर से अपेक्षा है कि उन्हें न्यूनतम आवश्यक सुविधाएं तो दी जाएं।



व्यापारियों का कहना है कि निगम प्रशासन ने आवासीय भवनों के लिए ओटीएस योजना लागू की तो उनमें व्यावसायिक भवनों के लिए भी उम्मीद जगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रमुख बाजारों में पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण व्यापार प्रभावित है। पुराने शहर में वन-वे ट्रैफिक की व्यवस्था प्रभावी रूप से लागू हो। वेंडिंग जोन न होने से सभी बाजारों की सड़कों पर अवैध दुकानें लग जाती हैं। शहर को वाकई स्मार्ट बनाना है तो सभी वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा। महापौर को चाहिए कि हर वार्ड से एक प्रतिनिधि को शामिल कर कमेटी बनाएं जिसके सुझाव पर विकास का खाका तैयार हो ।


व्यापारियों की प्रमुख मांगें


■ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के टैक्स को रिवाइज करें और ओटीएस स्कीम लागू करें।


■ प्रमुख बाजारों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो जिसके बारे में सिर्फ दावे हो रहे हैं।


■ बारिश में होने वाले जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।


■ सड़कें गड्ढामुक्त हो ताकि आए दिन होने वाले हादसों से निजात मिले।


■ सभी वर्ग के लोगों को शामिल करते हुए समिति बने जिसके सुझाव पर शहर का समग्र विकास हो ।


■ वेडिंग जोन बनाया जाए, इससे नगर निगम को कमाई होगी और बड़े-छोटे व्यापारियों के बीच टकराव की स्थित दूर होगी


■ बाजारों में पुरुष व महिला टॉयलेट की समुचित व्यवस्था हो जिसमें सफाई पर खास ध्यान दिया जा


■ शहर में आवारा पशुओं की समस्या का समुचित समाधान किया जाए।ए।।



टैक्स देने को तैयार, सुविधाएं तो मिलें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link