बरेली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को शिक्षा को बेहतर तरीके से समझने और समझाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम को प्रधानाचार्य योजना फॉर ग्रोथ का नाम दिया गया है। इसमें मास्टर ट्रेनर के नेतृत्व में प्रधानाचार्यों को नई शिक्षा नीति के मॉड्यूल बताए जाएंगे।
सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर वीके मिश्रा ने बताया कि नोएडा रीजन का पहला सत्र 11 जुलाई को और दूसरा 14 जुलाई को कराया जाएगा। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्ता शिक्षा देने के साथ ही उनका व्यक्तित्व विकास भी है। प्रधानाचार्यों को पूरे शैक्षिक सत्र में 50 घंटे का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है।

