नगालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग (Temjen Imna Along) बिना किसी शक के पूर्वोत्तर के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं. दूसरे नेताओं से अलग, ये मंत्री अपने हंसाने वाले चुटकुलों और आम लोगों के मुद्दों पर सरल राय देने के लिए जाने जाते हैं।
अब वो एक और अच्छे काम के लिए सुर्खियों में हैं. बच्चों में पढ़ाई को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने एक्स अकाउंट Account पर एक बेहद ही शानदार वीडियो video पोस्ट किया है. इस वीडियो में आप टीचर को प्रैक्टिकल तरीके से प्राइमरी स्कूल school के बच्चों को पढ़ाते हुए देखा जा सकता है।
देखें वीडियो 👇
The Impact of Practical Education on Quick Recall.
— Temjen Imna Along (@AlongImna) December 18, 2023
हर स्कूल में ऐसी शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए और हर शिक्षक ऐसा! pic.twitter.com/n5Vq9O1RiU
