Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, December 25, 2023

सिर्फ डिग्री न बांटें विश्वविद्यालय व्यावहारिक ज्ञान भी दें: योगी

 मुख्यमंत्री और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) के कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि विश्वविद्यालय सिर्फ डिग्री देने का अड्डा न बनें, बल्कि छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान भी दें। इससे छात्र जब शिक्षण संस्थाओं से निकलेंगे तो उन्हें अपना रास्ता पता होगा।



उन्होंने छात्रों को गौतम बुद्ध के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि समस्या को स्वीकारना चाहिए। इससे समाधान का रास्ता मिल जाता है। मुख्यमंत्री ने जीबीयू के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। उन्होंने खराब मौसम के बावजूद सड़क मार्ग से समय से पहले उपराष्ट्रपति के समारोह में पहुंचने को युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताया। उन्हें शून्य से शिखर का आदर्श प्रतिमूर्ति भी बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौतम बुद्ध की शिक्षाएं हमें बुद्धि और विवेक से धर्म का आचरण करते हुए टीम भावना के लिए प्रेरित करती हैं।


पढ़ाई के साथ नौकरी की गारंटी के लिए मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया गया है। विद्यार्थी खुद को प्रशिक्षण से जोड़कर तैयार कर सकते हैं।

सिर्फ डिग्री न बांटें विश्वविद्यालय व्यावहारिक ज्ञान भी दें: योगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link