Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, February 22, 2024

रिपोर्ट में दावा👉 इस साल 9.5 फीसदी बढ़ेगा कर्मियों का वेतन, इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी संभव

 नई दिल्ली। देश में इस साल कर्मचारियों का वेतन 9.5 फीसदी बढ़ सकता है। हालांकि, यह 2023 की वास्तविक वेतन वृद्धि 9.7 फीसदी से थोड़ा कम है। वैश्विक पेशेवर सेवा कंपनी एऑन पीएलसी ने सर्वे रिपोर्ट में कहा, वैश्विक महामारी के बाद 2022 में उच्च वेतन वृद्धि के बाद यह भारत में 10 फीसदी से कम पर स्थिर हो गई है।



रिपोर्ट के मुताबिक, भू-राजनीतिक तनाव के बीच प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक वेतन वृद्धि भारत में जारी है। बांग्लादेश और इंडोनेशिया में 2024 में क्रमशः 7.3 फीसदी एवं 6.5 फीसदी औसत वेतन वृद्धि का अनुमान है। सर्वे 45 उद्योगों की 1,414 कंपनियों के आंकड़ों के विश्लेषण पर आधारित है।


इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी संभव


सर्वे के मुताबिक, वित्तीय संस्थानों, इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव और जीवन विज्ञान में सबसे अधिक वेतनवृद्धि की उम्मीद है। खुदरा, प्रौद्योगिकी परामर्श व सेवा क्षेत्र के कर्मचारियों का वेतन इस साल सबसे कम बढ़ने का अनुमान है।


■ कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर 2022 के 21.4 फीसदी से घटकर 2023 में 18.7 फीसदी रह गई।

रिपोर्ट में दावा👉 इस साल 9.5 फीसदी बढ़ेगा कर्मियों का वेतन, इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी संभव Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link